देहरादून। “वैली आफ वर्ड्स“ में हुआ “पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया“ की 41वीं नेशनल कान्फ्रेंस के ब्रोशर का विमोचन। संज्ञान में लाना है कि 13, 14, 15 दिसम्बर में हैदराबाद में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया की नेशनल कांफ्रेंस प्रस्तावित है, के ब्रोशर का विमोचन संजीव चोपड़ा (आई.ए.एस.) निदेशक- लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, मसूरी तथा डा. राजेन्द्र डोभाल, महानिदेशक- यूकास्ट द्वारा होटल मधुबन में किया गया। इस समय हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदेश के लगभग 15 लोगों द्वारा प्रतिभग किया जायेगा। इस अवसर पर पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर से अनिल सती सचिव, अमित पोखरियाल- संयुक्त सचिव, सुरेश भट्ट कोषाध्यक्ष, राकेश डोभाल, डा. देवी प्रसाद उनियाल, अनिल वर्मा, आलोक तोमर कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Related Posts
October 8, 2024
0