618 घरों और 843 कंटेनरों मे मिले लारवा को किया नष्ट

देहरादून । जनपद  में 206 आशा कार्यकत्रियों और आशा फैसिलिटेटर की टीमों ने गुरुवार को 33955 आबादी के अंतर्गत 6791 घर चेक किए गए जिसमें से 618 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया । टीमों ने 29515 कंटेनर चेक किए गए जिसमें से 843 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया । टीमों ने सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट किया । इस वर्ष अभी तक जनपद में कोई भी डेंगू पॉजिटिव रोगी नहीं पाया गया है, जो निश्चित रूप से राहत देने वाली बात है।
भ्रमण किए गए क्षेत्रों में
  सभी को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया। लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई कि वे किस प्रकार से अपने घरों में व घर के आस-पास पानी न रुकने दें तथा डेंगू नियंत्रण में सहयोग करें । लोगों को बताया गया कि   अपने घर एवं घर के आस-पास रुके हुए पानी को साफ कर डेंगू नियंत्रण में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि जनपद में स्वास्थ विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण और जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।स्वास्थय विभाग की टीमें लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं और घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं । लोगों के घरों को चेक किया जा रहा है और उन्हें लारवा के बारे में बताया जा रहा है। इतना ही नहीं घरों में मिल रहे मच्छरों के लारवा को टीमों की ओर से नष्ट किया जा रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अभी तक कोई भी डेंगू पॉजिटिव रोगी नहीं पाया गया है जो निश्चित रूप से राहत देने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *