देहरादून । डीआईटी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का 56वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस खास अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। डॉ. रावत ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदान एवं NSS की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई समाज सेवा का कार्य नहीं है।
उच्च शिक्षा विभाग से संयुक्त निदेशक डॉ. ए. एस. उनियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 85 यूनिट रक्तदान किया गया, जो समाज सेवा और मानवता की मिसाल बन गया। कुलपति डॉ. जी. एस. रघुरामा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इसके बाद NSS के स्वयंसेवकों ने टैलेंट शो का शानदार आयोजन किया, जिसका शुभारंभ डॉ. नवीन सिंघल, चीफ प्रॉक्टर ने किया।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. सुरभि सचदेव, चीफ वार्डन डॉ. सौरभ मिश्रा, और एडमिन हेड कर्नल जोशी का भी विशेष योगदान रहा।
यह कार्यक्रम न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि विश्वविद्यालय में सामुदायिक सहभागिता और नेतृत्व कौशल को भी उजागर करने वाला साबित हुआ।