सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स, राजपुर रोड पर भव्य ज्वैलरी शो का आयोजन

देहरादून। भारत के अग्रणी आभूषण ब्रांडों में से एक, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने नए उद्घाटित राजपुर रोड, देहरादून स्थित शोरूम में एक भव्य ज्वैलरी शो का आयोजन किया। यह आयोजन भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का सुंदर संगम बनकर उभरा।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करती महिलाओं ने मंच पर अपनी पारंपरिक आभूषणों की मनमोहक झलक प्रस्तुत की। इसके साथ ही, आकर्षक इंडो-वेस्टर्न ज्वैलरी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी मनभावन बना दिया।
यह शो दो हिस्सों में विभाजित था
बिलो 25 कैटेगरी-प्रतिभागियों ने आधुनिकता से परिपूर्ण इंडो-वेस्टर्न ज्वैलरी प्रस्तुत की।
अबव 35 कैटेगरी-प्रतिभागियों ने खूबसूरत पारंपरिक आभूषणों का प्रदर्शन किया।
परंपरा और आधुनिकता के इस अद्भुत संगम को दर्शकों ने बेहद सराहा और कार्यक्रम को शानदार सफलता मिली।
इस अवसर पर सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक, जोइता सेन ने कहा, “हमारे द्वारा निर्मित हर आभूषण पहनने वाले की आत्मा को दर्शाता है और शिल्पकार की कला से उसमें परिपूर्णता का सौंदर्य झलकता है। सेंको की सबसे बड़ी ताकत यह है कि हम देश के प्रत्येक क्षेत्र की सांस्कृतिक और सौंदर्यात्मक पसंद के अनुसार अपने डिज़ाइनों को ढालते हैं। हमारे संग्रह में पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिज़ाइन शामिल हैं, जिनमें सोना, हीरा और प्लेटिनम आभूषण हर उम्र, स्वाद और अवसर के अनुरूप उपलब्ध हैं। देहरादून का यह नया शोरूम बहुआयामिता और समावेशिता की इसी भावना को दर्शाता है।
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स अपने उत्कृष्ट संग्रह के साथ भारतभर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। राजपुर रोड, देहरादून का नया शोरूम ब्रांड की इस सोच को और आगे बढ़ाता है, जिसमें परंपरा और नवाचार का अनोखा मेल देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *