देहरादून। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल(आज) ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से अमृत महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में भारत सरकार के संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी भी शामिल होंगे और देश के पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। भारत सरकार के सहयोग से संयुक्त रुप से ब्रह्माकुमारीज देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा के 53वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
इस संबंध में ब्रह्माकुमारीज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर की गई पोस्ट में लिखा, “देखिए सीधा प्रसारण #Koo App पर
20 जनवरी प्रातः 10.30 बजे
