देहरादून। आज तुलसीदास जयंती पर अभ्युदय द होराइजन सोसाइटी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे तुलसी के पौधों का वितरण सरस्वती वंदना ओर विनय पत्रिका की गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम में अभ्युदय की विजयाखंडूरी,निधि नौटियाल, संजीव शामिल थे, जुयाल जी जो एक समाज सेवी है, सुदीप जुगरान जो थिएटर से है धाद से जुड़े है, उनकी माता जी श्रीमती सुमित्रा जुगरान जी, बबिता साह लोहानी जो कुर्मांचल परिषद की सांस्कृतिक सचिव, एक मंजी हुई कलाकार है और उनकी माता जी,डिंपल सिंह जो एक उद्यमी, समाजसेवी ओर प्रकृति प्रेमी है ने प्रतिभाग किया, तुलसी के राम और जन जन तक राम को पहुंचाने वाले तुलसी जी का राम जी के चरित्र द्वारा समाज को संदेश ओर वो संदेश कितना प्रासंगिक है पे चर्चा की गई, सभी ने अगली तुलसी जयंती पर तुलसी जी की विनय पत्रिका पे चर्चा की बात कही, अभ्युदय सभी का सफल कार्यक्रम के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करता है
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0