देहरादून। प्रदेश में संपन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करके यह बता दिया कि राज्य की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर से अपना समर्थन दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बड़े मार्जिन से हरिद्वार सीट से जीते हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा की विकासपरक नितियों के कारण पांच राज्यों के चुनावों में बीजेपी को 4 राज्यों में सरकार बनाने के लिए मिली हैं। मदन कौशिक ने कहा लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह चुनाव पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया और उसका नतीजा यही है कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बीजेपी बना रही है। मदन कौशिक ने कहा कि 1 से 2 दिनों में दिल्ली से धर्वेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून पहुंच रहे हैं और वह विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे और उसके बाद ही यह तय होगा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
Related Posts
December 3, 2024
0