अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा डालनवाला स्थित यूरो किड्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वीप्रीत कौर द्वारा स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को सचिन जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में
*प्लेग्रुप*
१ – कुलसुम
२ – कृषिव
३ – मानक

*नर्सरी*
१ – गुरुप्रीत कौर
२ – तवनीत कौर
३ – श्रीनिका भट्ट

*यूरो जूनियर*
१ – सुष्मिता
२ – शिवज्ञा
३ – मनराज कौर

*यूरो सीनियर*
१ – स्मित कौर
२ – कार्तिक शर्मा
३ – तरनवीर सिंह
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जिनके सर्वांगीण विकास के लिए हम सब प्रयासरत हैं इसी कड़ी में हम सभी स्कूलों में नए-नए कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जिससे बच्चों में पर्यावरण देशभक्ति खेलकूद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता आदि विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करके उनका विकास करना है। जिससे उनके अंदर की प्रतिभा सामने लाई जा सके और उजागर की जा सके

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन शिक्षिका मंजू नेगी ,ज्योति सजवान, ज्योति गुलाटी, वैशाली खरे, वंदना भट्ट, एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *