देहरादून : (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ )दिल्ली की सामाजिक संस्था क्रेजी टेलस् द्वारा आज एक भव्य सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाली विभिन्न विभुतियों का होटल रेडीसन, द्वारका, दिल्ली में नागरिक सम्मान किया गया। इस विशेष सम्मान समारोह में देवभूमि उत्तराखंड से समाजसेवी योगेश अग्रवाल, राजपुर,देहरादून उत्तराखंड को भी श्रेष्ठ समाजसेवी के अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस समारोह में पधारे अतिथियों में श्री जितेन्द्र मानी-डीसीपी मेट्रो सेवा, सौरभ भारद्वाज- विधायक, दिल्ली सरकार तथा अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में अभिनंदन पत्र, (सम्मान पत्र) स्मृतिचिन्ह तथा उपहारों से योगेश अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। उपरोक्त जानकारी आपके प्रमुख एवं लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशनार्थ प्रेषित है।
Related Posts

October 10, 2025
0
श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा में आशातीत वृद्धि: हेमंत द्विवेदी

October 10, 2025
0