देहरादून: (देबभूमि जनसांवद न्यूज़) भगवा रक्षा दल उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इंद्रेश गुप्ता जी के नेतृत्व में समाजसेवी शिवम अग्रवाल जी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया इसी दौरान शिवम अग्रवाल जी ने शपथ लेते हुए कहा कि मे भगवा रक्षा दल के अंतर्गत में अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा और हिंदू धर्म के प्रति अपने जीवान समर्पण हुये हुए कार्य करूंगा इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में भगवा रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत कुमार जी मौजूद रहे मनजीत कुमार ने कहा कि भगवा रक्षा दल समाज सेवा को समर्पित पार्टि है हिंदूवाद के प्रति तथा समाज सेवा के प्रति राज्य में भगवा रक्षक समर्पित रहेगी


